भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फुरसत में इठलाती / कैलाश झा 'किंकर'
Kavita Kosh से
फुरसत में इठलाती
याद तुम्हारी आती।
जानूं तो बस इतना
तुम दीया मैं बाती।
तेरी बात निराली
हौले से सहलाती।
घर में तेरी महिमा
हर दिन गायी जाती।
आ न सके तुम झूठे
बीत गयी सुकराती।