भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फूले जब वन पलाश / अमरनाथ श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
अनायास कोई धुन होंठों तक आई है
एक साथ कई गीत हवा उठा लाई है
कसक किसी कथा में खो गई सुई-सी है
खोजें तो मिले नहीं, लेटें तो चुभती है
साहस की सीढ़ी भी फिसल-फिसल जाती है
सांस के धरातल पर कितनी चिकनाई है
जी होता नयनों से किरणों के फूल चुनें
मिट्टी की मूरत भी हो तो कुछ कहें-सुनें
सन्नाटे में जब भी आहट-सी आई है
मुड़कर देखा तो अपनी ही परछाईं है
बाहर से जुड़ा, किन्तु भीतर खण्डित-उथला
फ़सलों के बीच चढ़ा मैं धोखे का पुतला
पतझर के दिन तो जैसे-तैसे बीत गए
फूले जब वन पलाश, आँखें भर आई हैं