भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फूलों का क्या होगा / परवीन शाकिर
Kavita Kosh से
सुना है
तितलियों पर फिर कोई हद ज़ारी होती है
अगर गुलकंद खुद ही
शहद की सब मक्खियों के घर पहुँच जाए
तो उनको गुल-ब-गुल आवारागर्दी की है हाजत क्या
हवा की चाल भी कुछ नामुनासिब होती जाती थी
सो तितली और मक्खी और हवा
नामहरमों से दूर रखी जा रही हैं
मगर ये भी कोई सोचे
कि फिर फूलों का क्या होगा
चमन में ऐसे कितने फूल होंगे
कि जो ख़ुद वस्ल और ख़ुद बारआवर हों