भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फूल ख़ुशबू से जुदा है अब के / नासिर काज़मी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

फूल ख़ुशबू से जुदा है अब के
यारो ये कैसी हवा है अब के

दोस्त बिछड़े हैं कई बार मगर
ये नया दाग़ खिला है अब के

पत्तियां रोती हैं सर पीटती हैं
क़त्ले-गुल आम हुआ अब के

शफकी हो गई दीवारे-ख़याल
किस क़दर खून बहा है अब के

मंज़रे-जख़्मे-वफ़ा किसको दिखाएं
शहर में क़हते-वफ़ा है अब के

वो तो फिर ग़ैर थे लेकिन यारो
काम अपनों से पड़ा है अब के