भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फूल खिल जाई महँक से मुग्ध कर दी / सूर्यदेव पाठक 'पराग'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

फूल खिल जाई महँक से मुग्ध कर दी
एक झोंका प्रान-मन में गंध भर दी

लक्ष्य जब मजबूत होई आदमी के
वक्त अपने-आप जाये के डगर दी

देख के माकूल मौसम काम कर लीं
फेंड़, जब आई समय तब फूल-फर दी

सिद्धि बस ओके गले जयमाल डाली
साधना में वक्त जे आठो पहर दी