फूल हमें हँसने को कहते,
कोयल गाने को कहती।
रंग-बिरंगे कपड़े पहनो,
तितली भी हमसे कहती।
मेंढक कहता, उछले, कूदे,
चिड़िया उड़ने को कहती।
लहरों में आओ हम तैरे,
पानी की मछली कहती।
फूल हमें हँसने को कहते,
कोयल गाने को कहती।
रंग-बिरंगे कपड़े पहनो,
तितली भी हमसे कहती।
मेंढक कहता, उछले, कूदे,
चिड़िया उड़ने को कहती।
लहरों में आओ हम तैरे,
पानी की मछली कहती।