Last modified on 11 अप्रैल 2020, at 15:21

फूल हमे हँसने को कहते / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ

फूल हमें हँसने को कहते,
कोयल गाने को कहती।

रंग-बिरंगे कपड़े पहनो,
तितली भी हमसे कहती।

मेंढक कहता, उछले, कूदे,
चिड़िया उड़ने को कहती।

लहरों में आओ हम तैरे,
पानी की मछली कहती।