भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फूल / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
सूख गए फूल
देवता पर चढ़े
निर्देव फूल
पेड़ में लगे
हरे हैं
नहीं
अब तक नहीं झरे हैं
रचनाकाल: २३-१०-१९७०