भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फैली बाँहें / अजित कुमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

फिर तुमने बाँहें फैला, आकाश तक
उड़ जाने की अभिलाषा मन में भरी,
फिर मैनें सोचा- शायद मैं पंख हूँ
जो आ जाता काम, न यदि तुम त्यागतीं।

त्यागे जाने पर तो अब असहाय हूँ।

काश । 'बाँह फैली' बन पातीं पंख ही :
वे, जो मुझे बांधने में असमर्थ थीं ।