भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फ्रांसिस्का / एज़रा पाउंड / अनिल जनविजय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम अन्धेरे से बाहर आते हो
अपने हाथ में लिए हुए फूलों का गुच्छा
अब तुम उस उलझन से भी बाहर निकल आओगे
जब लोगों की बातें तुम्हारे मन में खलबली पैदा करती हैं

मैंने देखा है कि तुम कैसे नाराज़ हो जाते हो
बातचीत के दौरान जब लोग तुम्हारा नाम लेते हैं
आम जगहों पर ।
मुझे लगता है कि मुझे अपना दिमाग ठण्डा रखना चाहिए
तब मेरे लिए यह दुनिया भी सूख जाएगी एक सूखी पत्ती की तरह
या कुकरौन्धे की फली की तरह और साफ़ हो जाएगी।
तब मैं तुम्हें फिर से पा सकूँगा,
अकेला ।

मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : अनिल जनविजय

लीजिए अब मूल अँग्रेज़ी में यही कविता पढ़िए
                Ezra Pound
                 Francesca

You came in out of the night
And there were flowers in your hand,
Now you will come out of a confusion of people,
Out of a turmoil of speech about you.

I who have seen you amid the primal things
Was angry when they spoke your name
In ordinary places.
I would that the cool waves might flow over my mind,
And that the world should dry as a dead leaf,
Or as a dandelion seed-pod and be swept away,
So that I might find you again,
Alone.