Last modified on 23 जनवरी 2009, at 02:38

बँधा होता भी / शमशेर बहादुर सिंह

बँधा होता भी
मौन यदि
उस व्यथा के रूप से कोमल

जो कि तुम हो
समय पा लेता
उसे तब भी।

(1941)