भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बंजर धरती पर / महेश उपाध्याय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मरुथली लहरियाँ मन के भीतर
आँखें पोखर
तन पर श्रम-सीकर

शीशे की टूटती रेखाएँ
उभरती शिराएँ
साबित है कौन जिसे—
चाव से दिखाएँ

काटे दिन फटी धूप सीकर
रातें बोकर
बंजर धरती पर