भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बंदर मामा / फुलवारी / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
बंदर मामा पहन पजामा
लिये हाथ में थैला।
ऊपर से कुर्ता लटकाये
कुछ उजला कुछ मैंला॥
चले घूमने मस्ती में
पैरों में जूता डाले।
बालों में थे सेंट लगाये
उन के ठाठ निराले॥