Last modified on 9 जनवरी 2011, at 22:55

बंद आँखें : खुली आँखें / केदारनाथ अग्रवाल

बंद आँखें
नींद में
देखती हैं
सुबह का सपना
खुली आँखें
धूप में
देखती हैं
रात की रचना

रचनाकाल: २६-०८-१९७१