भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बंद कमरे में जो मिली होगी / जगदीश तपिश

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बंद कमरे में जो मिली होगी
वो परेशान ज़िन्दगी होगी

यूँ भी कतरा के गुज़रने की वज़ह
हम में तुम में कहीं कमी होगी

हम सितम को वहम समझ बैठे
कौन-सी चीज़ आदमी होगी

और भी कई निशान उभरे हैं
तेरी मंज़िल यहीं कहीं होगी

ये है दस्तूर-ए-आशनाई "तपिश"
उनकी आँखों में भी नमी होगी