भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बंद मुठ्ठी में छुपा है राज़ दिलबर देखना / पुरुषोत्तम अब्बी "आज़र"
Kavita Kosh से
बंद मुठ्ठी में छुपा है राज़ दिलबर देखना
क्या लकीरों में लिखा है पढ़ के उन पर देखना
डूब कर उभरेगा सूरज फिर वहीँ वो शान से
तुम नज़ारा सुबह का नज़रें उठा कर देखना
अक्स मेरा ही दिखेगा चाँदनी-सी रात में
तू किनारे बैठ कर गहरा समंदर देखना
मैं धरा से गुम हुआ गर छोड़ जाऊंगा निशाँ
पावं रक्खूंगा जहां मैं तू बराबर देखना
देख"आज़र"देख सीना मेरा सारा जल गया
तू सुलगती आँच से खुद को बचा कर देखना