भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बंसी रचे कहानी / प्रेमलता त्रिपाठी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

श्याम-बंसी रचे कहानी है ।
संग सोहे चतुर सयानी है ।

मोहिनी मान स्नेह जो पावे,
दुक्ख मन के हरे सुहानी है ।

सप्त सरगम सुधा लुटाये जो,
सत्य-सुंदर-शिवम् - रवानी है ।
 
तीर अँखियन चला रहे केशव,
नैन मोहन बसी लुभानी है ।

मोह माया भरम मिटाकर अब,
प्रेम मधुरस तृषा जगानी है ।