Last modified on 15 जनवरी 2012, at 18:58

बकरियों में भी जान है लेकिन / बल्ली सिंह चीमा

बकरियों में भी जान है लेकिन ।
भेड़ियों का जहान है लेकिन ।

माल महँगा भी और फीका भी,
कितनी ऊँची दुकान है लेकिन ।

लोग कहते हैं वो उक़ाब नहीं,
कितनी ऊँची उड़ान है लेकिन ।

मौत हर मोड़ पर डराती है,
ज़िन्दगी मेहरबान है लेकिन ।

दाने-दाने को तरस जाता है,
यूँ तो 'बल्ली' किसान है लेकिन ।