भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बकरी / निरंकार देव सेवक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अरे-अरे, क्या करती बकरी
घास पराई चरती बकरी!
बकरी! बकरी! उधर न जा,
इधर चली आ, आ आ आ।
वहाँ पकड़ ली जाएगी,
में - में - में चिल्लाएगी।