भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बग़ीचे वाली तितलियां / पद्मजा शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


जिन दिनों
वह लड़की आती थी
देखले तितलियां बग़ीचे की

फूलों-पत्तों-शाख़ों पर
ढूंढा करती थी झुक-झुक कर
न मिलने पर हो जाती थी उदास
मैं उसकी मासूमियत के कारण
नहीं बता पाया
उसे नहीं मिलेंगी वहाँ तितलियाँ

क्योंकि उसकी झील-सी आँखों में
खिले थे कमल
जिन पर उड़ने लगी थीं
सतरंगी सपनों-सी
बग़ीचे वाली सारी तितलियाँ
उन दिनों।