भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बगुले-सा धवल पंख / अमरकांत कुमर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बगुले-सा धवल पंख स्वप्न-परी आ गई
आंगन के नीम तले ममता निथरा गई।

माँ का वह गोबर से आँगन को लीपना
आस-भरी आँखों का टुकुर-टुकुर दीपना ,
करुणा असीसों में मुदित-मगन दीखना
माँ की ऊँगलियाँ घर ठुमुक-ठमक सीखना ;
वत्सल मुस्कानों की चान्दनी नहला गई। बगुले-सा

जब-जब मैं दूर गया आँगन के आर-पार
दो अँखियाँ आतुर-सी रंभाती द्वार-द्वार ,
फेनिल उच्छ्वास भरे उर लाती बार-बार
और मुझे आँचल से ढाँप दुग्ध धार-धार ;
दुग्ध-स्निग्ध आँचल की महक सिहरा गई।बगुले-सा

बटुए के चिल्लर को बार-बार गिनती थी
बबुआ के गुड़-गुड़िया मोलकर किनती थी,
हर देवी-देवता से मन्नत और विनती थी
उसकी शिराओं में ममता उफनती थी ;
करुणा की भूरत की सूरत निखरा गई। बगुले-सा

उचटों न नींद! मेरी थम जाती साँस है
मैया की खटिया वर्षों से उदास है ,
घर-आँगन-द्वार मगर, उनका एहसास है
पुरइन का पात स्पर्श, हरसिंगार हास है ;
सपने में कई बार आकर दुलरा गई। बगुले-सा