भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बगुले / विष्णुचन्द्र शर्मा
Kavita Kosh से
बगुलों ने
न धान के खेत रोपे हैं
न हरे खेतों की निराई की है!
बस वे
गाढ़े रंगों की साड़ी पहने
खेतों की औरतों का हाथ बटा रहे हैं।
और औरतें
गा रही हैं खुले कंठ से गान!