भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बचपन, गाँव, घोंसला, रात / पंकज सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मोर नाचते हैं शीशम के जंगल में

डालों के झुरमुट में घूमता है

बूढ़ा चौकीदार--पूरनमासी का चांद


परती के बीच एक घर है

जहाँ बच्चे सोए हैं

जहाँ माँ सोई है

लटक आते हैं छप्पर से गेहुँअन करइत


जहाँ आंगन में रात भर चमकती है एक कुदाल


(रचनाकाल : 1979)