भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बचपन की कहानियों में / संगीता गुप्ता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बचपन की कहानियों में
जब बच्चा बहुल उदास हो जाता था
तो अकसर
ईश्वर उसके पास
एक परी भेजते थे
वह आकर
बच्चे को छू लेती थी
फिर बच्चा
खिलखिला कर हँसने लगता था

आज
यूँही तुम्हारा ख्याल आया
और
बचपन की
वह मीठी - सी कहानी याद आयी

मुझे लगा
ईश्वर ने मेरे लिए
तुम्हें परी बना दिया है
तभी तो
तुम्हारे छूने से
मेरी उदासी
खिलखिलाहट में
बदल जाती है