Last modified on 29 जून 2010, at 12:48

बचपन / रेणु हुसैन

बचपन हमसे ऐसा रूठा
चला गया मुख मोड़कर
 
उम्र की देहरी लांघकर
सारे रिश्ते तोड़कर
 
अब करेंगे याद उसे
सारी यादें जोड़कर