भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बचे रहने का अभिनय (कविता) / सुलोचना वर्मा
Kavita Kosh से
हम ज़िन्दा रहते हैं फिर भी
उस पहाड़ की तरह जो दरकता है हर रोज़
या काट दिया जाता है रास्ता बनाने के लिए
और फिर भी खड़ा रहता है सर उठाए
बचे रहने का अभिनय करते हुए
हम ज़िन्दा रहते हैं फिर भी
रसोईघर के कोने में पड़े उस रंगीन पोंछे की तरह
जो घिस-घिसकर फट चुका है कई जगहों से
और फिर भी हो रहा है इस्तेमाल हर रोज़ कई बार
बचे रहने का अभिनय करते हुए
हम ज़िन्दा रहते हैं फिर भी
मिट्टी के चूल्हे में जलते कोयले की तरह
जो जल-जलकर बन जाता है अंगार
और फिर भी धधकता रहता है
बचे रहने का अभिनय करते हुए
हमारी अभिनय क्षमता तय करती है हमारा ज़िन्दा दिखना
और हमारा ज़िन्दा दिखना ही है विश्व की सबसे रोमांचक कहानी