भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बच्चा समझ रहा है कविता / नवनीत पाण्डे

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बच्चे को मिला है होमवर्क
याद करना कविता
बच्चा खेल रहा है
मां
प्यार से बुलाती है
समझाती है बच्चे को
गुनगुना कर सीखाती है कविता
मां गा रही है
बच्चा समझ रहा है कविता