Last modified on 30 जनवरी 2009, at 00:55

बच्चा हँस रहा है-2 / नरेन्द्र जैन

बच्चा हँस रहा है
क्योंकि
देखी नहीं दुनिया
उसने अभी

माँ-बाप आँगन
दुनिया उसकी

माँ-बाप आँगन से परे
कैसी दुनिया?

बच्चा
चुप है