भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बच्चा - 1 / उदय भान मिश्र
Kavita Kosh से
बात बात पर
हंसता है बच्चा!
बात बात पर
बिदकता है बच्चा!
बच्चे जब हंसता है
धरती की कोख
जुड़ा जाती है!
बच्चा जब रोता है
आकाश की आंखें
डबडबा जाती हैं।