भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बच्चे-2 / भास्कर चौधुरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बच्चे
भागते हैं सरपट
एक दूसरे के पीछे
छुआ-छुई खेलते हैं
खेलते हैं लुका-छिपी
गिरते हैं-उठते हैं
उठते हैं-गिरते हैं
रोते हैं-हँसते हैं
फिर भागने लग जाते हैं
हारते हैं.....ताली बजाते हैं
ताली बजाते हैं.....जीत जाते हैं
 
बड़े
भागते हैं डावांडोल
भागते हैं और टांग खींच कर
गिरा देते हैं –
गिरा देते हैं और आगे बढ़ जाते हैं!!