भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बच्चे का माथा / मिरास्लाव होलुब / यादवेन्द्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इसके अन्दर रहता है एक अन्तरिक्षयान
और साथ में एक तरक़ीब भी
कि कैसे पिण्ड छुड़ाया जाए पियानो की क्लास से।

इसके अन्दर बसती है
नुह की किश्ती भी
भला है, सबसे ऊपर-ऊपर यही रहती है।

इसके अन्दर बसेरा लिए हुए है
एक निहायत नया परिन्दा
एक नया खरगोश
एक नया भौंरा।

नीचे से ऊपर को चलती हुई
एक नदी बहती रहती है इसके अन्दर ही अन्दर....
गुणा भाग वाले पहाड़े भी हैं इसके अन्दर
प्रतिपदार्थ (anti matter) भी रहता है इसके अन्दर
और इसपर कोई चला नहीं सकता
कतर-ब्योंत वाली कैंची....

मुझे लगता है
कि माथा ही ऐसी बला है
जिसको काटना-छाँटना नहीं है
किसी तरह भी मुमकिन....
और आज के पतले हालात में
आश्वस्त करने के लिए यही सच काफ़ी है
कि दुनिया में बहुतेरे लोग अब भी
बचे हैं साबुत माथों वाले...

अँग्रेज़ी से अनुवाद : यादवेन्द्र