भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बच्चे बड़े हो गए की सूचना / राग तेलंग
Kavita Kosh से
एक दिन आप ध्यान से सुनते हैं और
चौंक जाते हैं
आप पाते हैं
आपके बच्चे
आपकी ही भाषा आपके ही अंदाज़ में बोलने लगे हैं
चीज़ों को बरतने का उनका ढंग
काफी कुछ आपसे मिलने लगा है
यहां तक कि उनकी कद-काठी देखकर और आवाज़ सुनकर
आपके लोगों को आपके होने का भ्रम हो जाता है
ऐसे किसी एक दिन
आपको तसल्ली हो जाती है और
उस रोज़ आप
बेफ़िक्र होकर निकलते हैं
घर से बाहर ।