भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बच्चे बुला रहे हैं / विष्णु नागर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

1.
बच्चे मुझे बुला रहे हैं
मैं थकता जा रहा हूँ।

2.
बच्चे मुझे बुला रहे हैं
मैं उन्हें बुला रहा हूँ।

3.
बच्चे मुझे बुला रहे हैं
मैं समुद्र को यहीं-कहीं पा रहा हूँ।

4.
बच्चे मुझे बुला रहे हैं
मैं डूबता जा रहा हूँ।

5.
बच्चे मुझे बुला रहे हैं
मैं ध्वनि में विलीन होता जा रहा हूँ।

6.
बच्चे मुझे बुला रहे हैं
मैं सुन रहा हूँ।

7.
बच्चे मुझे बार-बार बुला रहे हैं
मैं आसूँ पोंछ रहा हूँ।

8.
बच्चे मुझे बुला रहे हैं
मैं कहीं और जा रहा हूँ।

9.
बच्चे मुझे बुला रहे हैं
मैं ईंटें ढो रहा हूँ।