भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बच्चे हैं पहाड़ / नीरज दइया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पहाड़ पर चढ़ा आदमी
चिल्लाता है जोर से।

जिसे वह पुकारता है
पहाड़ भी पुकारते हैं उसे
उसके साथ....

पहाड़ चाहते हैं
मिल जाए वह उसे
वह चाहता है जिसे।

कहता है मेरा मित्र-
बच्चे हैं पहाड़
वे अपने आप नहीं बोलते
देखो मैं समझाता हूं तुम्हें-
मैं बोलूंगा- एक
पहाड़ भी बोलेंगे- एक...
फिर वह हंसने लगा।
हंसने लगे पहाड़ भी!