भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बच्चे / कौशल किशोर
Kavita Kosh से
बच्चे अच्छे होते हैं
इसलिए कि वे सबसे सच्चे होते हैं
बच्चे जानते नहीं
वे मानते नहीं
धर्म और जाति की व्यवस्था
बच्चे चाहते नहीं
खांचों में बंटना
उनमें सिमटना
अपने को बड़ा समझने वालों
सिखना है तो सीखों!
बच्चों से सीखो!