Last modified on 9 जुलाई 2015, at 19:38

बच्चों को याद करते हुए / भास्कर चौधुरी

बमुश्किल माह भर ही तो गुज़रा है
उस सैन्य स्कूल के बच्चों को गुज़रे
जाना शुरू कर दिया है
बच्चों ने फिर से स्कूल

देखा तुमने
बंदूक वालों
उनके हाथों में किताबें हैं
बंदूक नहीं!!