भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बज़ाहिर प्यार को दुनिया में जो नाकाम होता है / अदम गोंडवी
Kavita Kosh से
बज़ाहिर प्यार को दुनिया में जो नाकाम होता है|
कोई रूसॊ कोई हिटलर, कोई ख़ैयाम होता है ।
ज़हर देते हैं उसको हम कि ले जाते हैं सूली पर,
यही इस दौर के मंसूर<ref>एक वली, जिन्होंने 'अनलहक़' (अहंब्रह्मास्मि) कहा था और इसे अपराध मानकर उनकी गर्दन काट ली गई थी</ref> का अंजाम होता है।
जुनूने-शौक़ में बेशक लिपटने को लिपट जाएँ,
हवाओं में कहीं महबूब का पैग़ाम होता है ।
सियासी बज़्म मेम अक्सर 'ज़ुलेख़ा' के इशारों पर,
हक़ीक़त ये है 'युसूफ़' आज भी नीलाम होता है।
शब्दार्थ
<references/>