भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बजाए-होश जनूं दिल का राहबर होता / कांतिमोहन 'सोज़'
Kavita Kosh से
बजाए-होश जनूं दिल का राहबर होता ।
तो कोई वज्ह न थी अब ये दर्दे-सर होता ।।
जो अपने बाप के सन्दूक में भी ज़र होता
तो उसके पूत की क़िस्मत में क्यूँ सिफ़र होता ।
मुझे गिला न मुक़द्दर से है न दुनिया से
ज़माना होता उधर सिर्फ तू इधर होता ।
तुम्हीं ने मेरी ख़बर ली न एक ज़माने से
वगरना मैं भी ज़माने से बेख़बर होता ।
वो जिसने दिल को हमारे बना दिया छलनी
अगर रफ़ीक़<ref>दोस्त</ref> न होता तो हमसफ़र होता ।
सितम की रात के सायों से लड़ लिए होते
अगर ख़ुद अपने रिसालों पे कुछ असर होता ।
अब और सोज़ को ढूँढ़े कहाँ वो दीवाना
तुम्हारे दर पे नहीं था तो दार पर होता ।।
शब्दार्थ
<references/>