Last modified on 12 मई 2013, at 01:24

बड़ा लेखक / समझदार किसिम के लोग / लालित्य ललित

 

बड़ा लेखक
ज्ञान बांटता है
आपसे मिलकर
खुश होता है
और
आपका शोषण करता है
आप भी अपना शोषण
खुशी-खुशी
करवाते हैं
यह
आपको अच्छा लगता है
और
उनको भी
जिन्हें आप
बड़ा लेखक
बताते हो।