भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बड़ा लेखक / समझदार किसिम के लोग / लालित्य ललित

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 

बड़ा लेखक
ज्ञान बांटता है
आपसे मिलकर
खुश होता है
और
आपका शोषण करता है
आप भी अपना शोषण
खुशी-खुशी
करवाते हैं
यह
आपको अच्छा लगता है
और
उनको भी
जिन्हें आप
बड़ा लेखक
बताते हो।