एक दिन की बात है
कि कहानी है
बड़ी-बी इस उम्र में
लगा रही आँखों में सुरमा
पाँवों में महावर
मेंहदी हाथों में
अली मियाँ पहन रहे शेरवानी
बरसों सहेजी कशीदे की टोपी
तेल पी जूतियाँ
हाथ में सौदे का थैला पुराना
एक दिन की बात है
कि कहानी है
दोनों ने देखे
दो जनाजे