Last modified on 22 जनवरी 2013, at 11:44

बड़ी- बी और अली मियाँ-6 / अनिरुद्ध उमट

अंतिम बार :

बरसों से सूखे
कंठ के कुएँ में
कोई तस्वीर धुँधली-सी
है फड़फड़ाती

किसी दिन
नहीं होगी
यह भी

तब क्या मुझे ही
अंतिम बार
कूदना होगा