भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बड़ी ही ख़ूबसूरत थी मसाफ़त कर नहीं पाए / सत्यवान सत्य
Kavita Kosh से
बड़ी ही खूबसूरत थी मसाफत कर नहीं पाए
मगर पत्थर की मूरत थी इबादत कर नहीं पाए
हमें लगता था ये उसको ज़रूरत बस हमारी है
किसी की वह ज़रूरत थी रफाकत कर नहीं पाए
दिलों से खेलना उसका पुराना शौक था सच में
सदा से उसकी आदत थी शिकायत कर नहीं पाए
दिलों के बीच में यूँ ही नहीं आईं दरारें थीं
उसी की ये शरारत थी मलामत कर नहीं पाए
हुई दुनिया में रुसवाई खुला ये राज तो जाना
ये उसकी ही बदौलत थी अदावत कर नहीं पाए
कभी इससे कभी उससे जताने में यूँ ही उल्फत
उसे हासिल महारत थी रकाबत कर नहीं पाए
यूँ ही बर्बाद होना था मुहब्बत में हमें यारो
लगाई ख़ुद ही ये लत थी लियाकत कर नहीं पाए
निभा हम ही नहीं पाए कभी रस्में मुहब्बत की
हमारे सर ये तुह्मत थी हिफ़ाज़तकर नहीं पाए