भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बड़े अज़ीब मकाँ उम्र भी दिखाती है / डी. एम. मिश्र
Kavita Kosh से
बड़े अज़ीब मकाँ उम्र भी दिखाती है
हज़ार आँसुओं से जिंदगी रूलाती है।
खड़े दरख़्त मगर घूमती हुई छाया
कभी करीब, कभी दूर-दूर जाती है।
कभी सफ़र न रूका साथ के लिए फिर भी
कभी उम्मीद, कभी दोस्ती रूलाती है।
सुबह से शाम तलक सिर्फ़ खेाजता फिरता
फिर भी मंजिल मेरी कहीं नज़र न आती है।
कभी गुनाह लगे तो कभी सवाब लगे
एक पानी पे नदी कौन ठहर पाती है।