भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बड़े गए ते ऐंठ आँठ कें / महेश कटारे सुगम
Kavita Kosh से
बड़े गए ते ऐंठ-आँठ कें ।
वापस आ गए बैठ-बाठ कें ।
कछू दिना तक चली रईसी,
अब रो रये हैं मेंट-माट कें ।
मनवा ल ईं सब अपनी बातें,
ई सें ऊ सें चेंट-चाट कें ।
सबरी अकल ठिकानें आ गई,
दोना पातर चाट-चाट कें ।
फिर सें रस्ता पै आ गए हैं,
तनक दिनन तक रूठ-राठ कें ।