Last modified on 23 अगस्त 2017, at 17:28

बड़े होकर वो बच्चे ज़िंदगी भर लड़खड़ाते हैं / डी. एम. मिश्र

बड़े होकर वो बच्चे ज़िंदगी भर लड़खड़ाते हैं
जिन्हे माँ - बाप बचपन में नहीं चलना सिखाते हैं।

कहें किससे नये पौधों में हरियाली नहीं आयी
कभी जब सोचते हैं ख़ुद को जिम्मेदार पाते हैं।

कभी यह बात अपने आप से भी पूछकर देखो
अगर बच्चे रहें भूखे तो फिर हम क्यों कमाते हैं।

फ़सल ज़्यादा हुई है और मिट्टी भी नहीं बदली
पुराने ख़्याल काहे फिर हमें इतना डराते हैं।

मगर बच्चों को तो घर भी ये अब लगता पुराना है
पराये शहर में जाकर नया बँगला बनाते हैं।