भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बढ़ रही हैं चोंचलों की आजकल / देवी नांगरानी
Kavita Kosh से
बढ़ रही हैं चोंचलों की आजकल गुस्ताख़ियाँ
लोरियाँ गाती हैं ख़ाली पालनों को दादियाँ
दिन दहाड़े छीन लेता है समय आसानियाँ
कर रही हैं हुक्मरानी आजकल दुश्वारियाँ
रक्स करती हैं अंधेरों में बसी बरबादियाँ
रोशनी में भी दिखाई देती हैं तारीकियाँ
क्या हुआ क्यों डर रहे हैं आजकल के ये बुज़ुर्ग
इनकी आँखों की हुईं गुल क्या सभी ताबानियाँ
उनकी चीखें गूँजती हैं वादियों में इस तरह
अनकही-सी दास्तानें कह रही हों वादियाँ
सोच पर ताले लगे हैं, होठ भी सिल-से गए
यूँ ज़बां की छीन लीं ‘देवी’ सभी आज़ादियाँ