Last modified on 5 मई 2017, at 12:37

बदनाम होते हैं पत्थर / रंजना जायसवाल

जब भी
टूटता है शीशा
या टूटती है
जल की शांति
बदनाम होते हैं
पत्थर...
क्योंकि
देखते नहीं कहीं
फेंकने वाले हाथ