भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बदन के गुम्बद-ए-ख़स्ता को साफ़ क्या करता / रियाज़ लतीफ़

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बदन के गुम्बद-ए-ख़स्ता को साफ़ क्या करता
तिरे जहाँ में नए इंकिशाफ़ क्या करता

अदम के ऊँघते पानी में जब थी मेरी लहर
मिरे वजूद से मैं इख़्तिलाफ़ क्या करता

न कोई शोर था इस में न कोई सन्नाटा
मैं अपने रूह के गूँगे तवाफ़ क्या करता

कि इक दवाम के तेवर थे मुर्तइश इस पर
सफ़र की गर्द से मैं इंहिराफ़ क्या करता

कई युगों की शफ़क़ में तड़प चुका है ‘रियाज़’
लहू अब अपने जुनूँ को मुआफ़ क्या करता