भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बदलाव - 2 / बाल गंगाधर 'बागी'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरे बाप के हाथों में हल पकड़ाया गया
मेरे हाथ में हल की जगह हथियार है
तुम्हारे दमन की ईमारतें जलाऊंगा
हमारी जंग से भड़कती ऐसी आग है
माँ के हाथ में कुदाल को थमाया गया
मेरी बहन के हाथों में तलवार है
बुजुर्गों को नंगे पांव चलाया कांटों पर
‘बाग़ी’ वे कांटे बने बरछों की धार हैं