भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बदलाव - 2 / बाल गंगाधर 'बागी'
Kavita Kosh से
मेरे बाप के हाथों में हल पकड़ाया गया
मेरे हाथ में हल की जगह हथियार है
तुम्हारे दमन की ईमारतें जलाऊंगा
हमारी जंग से भड़कती ऐसी आग है
माँ के हाथ में कुदाल को थमाया गया
मेरी बहन के हाथों में तलवार है
बुजुर्गों को नंगे पांव चलाया कांटों पर
‘बाग़ी’ वे कांटे बने बरछों की धार हैं