भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बदले हुए तट / लीलाधर मंडलोई

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


नर्मदा का पाट यहां
कितना विशाल था
कितनी जलराशि थी यहां

अब यह एक क्षीण जल-रेखा बची
इसके तट पर
मिलें, इमारतें, फैक्ट्रि‍यां‍

लोग नर्मदा के बचे-खुचे जल में यहां
अब पानी नहीं पीते
उसमें अपना मलिन मुख झांकते हैं

उनके मुखों पर
नदी के खोते जाने की कथा है
जिसे पढ़ती है नदी

और बदले हुए तटों को देखती है चुपचाप
00