भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बधावा / 6 / राजस्थानी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चिडियां चकाचक बोले बधावो मारा आंगरिणयां में डोले।
सुसराजी भी डोले मारा सासूजी भी डोले, तो राजन मारा हरक्या-हरक्या डोले।
बधावो मारा आंगणियां में डोले।
बहू तो कुमकुम का पगल्या लाई, केसर का पगल्या लाई, बधावो...
बहू तो लक्ष्मी बण कर आई। बधावो मार...